जहानाबाद, जून 18 -- मिथिलेश यादव बने माले के करपी प्रखंड सचिव करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित भाकपा माले कार्यालय में पार्टी के सातवें सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में एपवा नेत्री लीला वर्मा उपस्थित थी। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव ने कहा कि आज लोगों की जो बदहाल स्थिति है, उसका जिम्मेवार बीजेपी जेडीयू सरकार है। लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। इन्होंने कहा कि पार्टी नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए सोन नहर प्रणाली के आधुनिकीकरण की मांग लंबे समय से कर रही है। लेकिन भाजपा जदयू सरकार इस क्षेत्र के किसानों से संबंधित समस्याओं पर ध्यान नहीं देना चाहती है। नेताओं से आह्वान किया की पुन: पार्टी को पुराने तेवर के साथ आगे...