मिर्जापुर, नवम्बर 3 -- मिर्जापुर। विंध्याचल मण्डल के संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह ने सोमवार को जिले के दर्जन भर क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने क्रयकेंद्र प्रभारियों को किसानों से सम्पर्क कर धान खरीद शुरू करने का निर्देश दिए। कहा कि यदि किसी क्रय केंद्र पर कोई कमी हो तो इसकी सूचना देकर तत्काल दूर करा लें, जिससे धान खरीद में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। आरएमओ राजेश्वर प्रताप सिंह सबसे पहले मण्डी परिसर में स्थित खाद्य विभाग के अलावा मण्डी और एफसीआई के सात क्रय केंद्रों का बारीबारी से निरीक्षण किया। उन्होंने सभी क्रयकेंद्रों पर बोरा, कांटा, नमी मापक यंत्र एवं धान साफ करने के लिए डस्टर की उपलब्धता की जांच की। इसके बाद क्रयकेंद्र प्रभारियों के साथ बैठक कर धान खरीद शुरू करने के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध...