बलरामपुर, नवम्बर 9 -- श्रीदत्तगंज,संवाददाता। उतरौला तहसील क्षेत्र में चल रहे धान खरीद केंद्रों का एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने दो केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान धान खरीद कम होने की वजह जानी। केंद्र प्रभारियों ने कहा कि पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से धान भींग गया। जिसकी वजह से आवक कम हो रही है। एसडीएम ने कहा कि किसान बैरंग न लौटें। एसडीएम ने उतरौला तहसील क्षेत्र के गैडास बुजुर्ग व कुंडऊं बौडिहार का निरीक्षण किया। एसडीएम ने केन्द्र प्रभारी से धान उपज के आवक के बारे में जानकारी की। धान बेचने वाले किसानों के रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी की। राजकीय धान खरीद प्रभारी ने बताया कि विगत दिनों हुई बरसात से काफ़ी धान के भीग जाने से उसके कटान में देरी हो रही है। एसडीएम ने‌ खरीद में किसी प्रकार की लापरवाही न‌ करने का निर्देश देते हुए किसानों ...