भागलपुर, फरवरी 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की हो रही तैयारी की समीक्षा अब हवाई अड्डा मैदान में ही होगी। मंगलवार से इसकी शुरुआत भी हो गई। हवाई अड्डा परिसर स्थित पंडाल में डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में हेलीपैड निर्माण की स्थिति, वाहन पार्किंग स्थल की तैयारी, आवासन स्थल के चयन, चिकित्सा व्यवस्था, मंच निर्माण की स्थिति, बेरिकैडिंग, सीटिंग अरेंजमेंट, सुरक्षा व्यवस्था, पास बनाने की स्थिति, शौचालय निर्माण, पानी टैंकर, वॉटर एटीएम की व्यवस्था की समीक्षा बारी-बारी से संबंधित पदाधिकारी से की गई। राज्यस्तरीय कृषि प्रदर्शनी में चूड़ा, आम व सिल्क दिखेगा समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री के लिए वीसी कनेक्टिविटी एवं आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था पर चर्चा हुई। जिसमें हॉटलाइन, लीजलाइन की व...