औरंगाबाद, मई 27 -- भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी-कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए चल रहे भूमि अधिग्रहण में कम मुआवजा, अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और परिमार्जन प्लस जैसी प्रणालियों के जरिए हो रही कथित धांधली के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने कुटुंबा अंचल कार्यालय के सामने सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया। धरना की अध्यक्षता कमला प्रसाद ने की, जबकि मंच का संचालन कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला संयोजक वशिष्ठ प्रसाद सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि एक ही अंचल में कुछ गांवों को अधिक मुआवजा दिया जा रहा है जबकि भारतमाला परियोजना के तहत प्रभावित किसानों को मात्र आठ हजार रुपये प्रति डिसमिल का मुआवजा मिल रहा है। किसान रवि दुबे ने कहा कि भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना 2022 में जारी हुई और भुगतान 2025 में शुरू हुआ लेकिन...