बदायूं, अगस्त 3 -- कादरचौक बिजली घर के तहत आने वाले नूरपुर फीडर पर कार्यरत संविदा लाइनमैन पर किसानों से बिजली सप्लाई के बदले रिश्वतखोरी करने जैसे आरोप लगे हैं। किसानों से रिश्वतखोरी करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिससे बिजली निगम के अफसरों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार को ग्रामीणों ने आरोप लगाया, जब भी उनके गांव की बिजली लाइन बंद हो जाती है और खेतों में बिजली सप्लाई नहीं मिलती है तो एक लाइनमैन उनसे पैसे मांगे बिना लाइन चालू नहीं करता। कई किसानों ने बताया किRs.200 सेRs.500 तक की वसूली की जाती है, और विरोध करने पर सप्लाई देने में जानबूझकर देरी की जाती है। स्थानीय लोगों में इसको लेकर भारी रोष है और उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि विद्युत निगम के अफसरों ने कार्र...