लखनऊ, जून 25 -- किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रदेश के 23 जिलों में मक्का की खरीद शुरू हो गई है। खाद्य एवं रसद आयुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी ने बुधवार को बताया कि मक्के का समर्थन मूल्य 2225 प्रति कुंतल तय किया गया है। मक्के की खरीद 31 जुलाई तक की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद, मैनपुरी, आगरा, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, बुलंदशहर, रामपुर, संभल, बदायूं, कानपुर नगर, औरैया, इटावा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, अयोध्या, बहराइच, गोंडा, बस्ती और मिर्जापुर में 131 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। यहां किसानों के लिए पेयजल बैठने की व्यवस्था और तिरपाल आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। किसानों को विभागीय कॉल सेंटर के माध्यम से फोन कर मक्का बेचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग के ई-उपार्जन पोर्टल https://f...