मैनपुरी, नवम्बर 19 -- राज्यमंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण व जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने जिले में विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था और मुख्यमंत्री प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता में कोई समस्या न हो, कृषि यंत्रों व बीज पर मिलने वाली अनुदान राशि तत्काल किसानों के खातों में भेजी जाए। धान क्रय केंद्रों पर अपेक्षित मात्रा में धान न पहुंचने पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने किसानों से संवाद कर समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। कानून-व्यवस्था की समीक्षा में मंत्री ने कहा कि अपराध ग्राफ में कमी आई है, फिर भी हत्या, अपहरण जैसे गंभीर अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस को सतर्क रहकर प्रभावी कार्रवाई करनी होगी...