अमरोहा, नवम्बर 20 -- गजरौला, संवाददाता। स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र पर विधायक धनौरा राजीव तरारा के साथ किसानों ने किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी होने के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। तमिलनाडु के कोयंबटूर से निधि की किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खातों में जारी की। विधायक राजीव तरारा ने कहा कि किसान प्राकृतिक खेती अधिक से अधिक क्षेत्रफल में उगाएं। यह आने वाले समय की मांग है। आगे आने वाली जो पीढ़ी है, उनके सुखद भविष्य के लिए भी आवश्यक है। रासायनिक दवाओं तथा उर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग करने के कारण हम लोग जहर युक्त उत्पादन कर रहे हैं। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डा.एके मिश्र ने कहा कि किसान रासायनिक उर्वरकों एवं रासायनिक दवाओं का अंधाधुंध प्रयोग कर रहे हैं। प्राकृतिक खेती की तरफ आगे बढ़ने से वायु एवं जल प्रद...