अमरोहा, जुलाई 22 -- त्रिवेणी चीनी मिल में तैनात गन्ना सुपरवाइजर पर 94,690 रुपये गबन करने का आरोप लगा है। मिल अधिकारी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। चंदनपुर त्रिवेणी चीनी मिल गन्ना किसानों को खाद व दवाइयां उपलब्ध कराता है। बताया जा रहा है कि किसानों को गन्ना सुपरवाइजर के माध्यम से यह सब उधार वितरित किया जाता है। जिसका भुगतान सुपरवाइजर किसानों से लेकर चीनी मिल को करता है। संभल जिले के गांव इकौंना निवासी लेखराज सिंह पिछले दो साल से चीनी मिल में संविदा पर गन्ना सुपरवाइजर के पद पर कार्य कर रहा था। जिसके माध्यम से किसानों को 536275 रुपये का खाद-दवा मुहैया कराया गया था। जिसमें से कुल 441585 रुपये जमा कर दिए लेकिन शेष बचे 94690 रुपये का भुगतान नहीं किया गया। चीनी मिल के उप महाप्रबंधक गन्ना सुरेश...