लखनऊ, मई 13 -- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने निर्देश दिए कि आने वाले खरीफ सीजन में किसानों के खेतों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने के लिए पूरी तैयारी कर लें। सिंचाई के लिए पानी की कमी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिये। नहरों, रजबाहों और जलाशयों का आधुनिकीकरण कर किसानों को हर मौसम में पर्याप्त जल उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बाढ़ पूर्व तैयारियों के संबंध में प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंताओं के साथ नियमित बैठक करें। स्वतंत्र देव सिंह ने यह निर्देश मंगलवार को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के मुख्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं की भौतिक प्रगति, वित्तीय आवंटन तथा अन्य समस्त विभागीय क्रिया-कलापों की भी समीक्षा की। निर्देश दिये कि निर्म...