शाहजहांपुर, दिसम्बर 18 -- चीनी मिल गोला गोकर्णनाथ पर किसानों को लगातार परेशान करने के आरोप एक बार फिर सामने आए हैं। खुटार क्षेत्र के बेला गांव स्थित गन्ना सेंटर पर मजदूरों द्वारा गन्ना उतराई के नाम पर जबरन रुपये मांगने से नाराज किसानों ने बुधवार को तौल बंद कराकर जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक तौल प्रभावित रही, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। किसानों का कहना है कि बेला गांव में संचालित बजाज चीनी मिल के गन्ना सेंटर पर आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। मजदूर गन्ना उतराई के नाम पर किसानों से जबरन पैसे वसूलते हैं। विरोध करने पर किसानों से झगड़ा किया जाता है। आरोप है कि मिल प्रशासन अपने ठेकेदारों और मजदूरों पर कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं रख रहा, जिससे किसानों को बार-बार परेशान होना पड़ रहा है। बुधवार को जैसे ही मजदूरों ने किसा...