सराईकेला, नवम्बर 29 -- सरायकेला। सरायकेला-खरसांवा जिले में धान खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा केंद्र की स्थापना करने जा रही है। किसानों को धान बेचने में कोई दिक्कत नहीं आये इसके लिए व्यवस्था कि जा रही है । जिला आपूर्ति पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा ने शुक्रवार को राजनगर लेम्प्स गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि जल्द ही किसानों से धान खरीद के लिए प्रचार-प्रसार की जाएगी तथा केंद्र तक किसानों को आने में कई दिक्कत या परेशानी न हो इसके लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज़िले में 26 केंद्रों की स्थापना की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...