हाजीपुर, जनवरी 24 -- महनार । संवाद सूत्र जिले के मिलरों को एफआर नहीं मिलने से किसानों से धान खरीदने वाले पैक्स अध्यक्षों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। महनार के सभी पैक्स अध्यक्षों ने सरकार के निर्देश पर किसानों से हजारों क्विंटल धान खरीदकर अपने गोदामों में स्टॉक कर रखा है। पैक्स अध्यक्षों की समस्या यह है कि गोदाम में रखा धान अब चूहों द्वारा खाने लग गया है। साथ ही धान खराब होने का खतरा भी बढ़ गया है। पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि उन्होंने बैंकों के सीसी (कैश क्रेडिट) से पैसा निकालकर किसानों को धान खरीद की राशि का भुगतान किया है, लेकिन चावल मिलों द्वारा पैक्स से धान उठाने में देरी होने के कारण अब तक पैक्स को राशि नहीं मिली है। इस वजह से बैंक के सीसी का ब्याज लगातार बढ़ रहा है, जिससे पैक्स अध्यक्षों को नुकसान की आशंका है। बताया गया कि महन...