चाईबासा, जनवरी 29 -- चाईबासा, संवाददाता। जिले के गोलमुंडा लैम्पस ने औसत के बराबर 20 प्रतिशत तक धान की खरीदारी की है, जबकि जिले के अन्य 14 लैम्पस इससे काफी पीछे हैं। जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खालको ने सभी लैम्पसों को किसानों से ज्यादा से ज्यादा धान की खरीदारी करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसान उपार्जन पोर्टल पर अपना निबंधन कराएं और यदि कोई समस्या होती है तो उसके समाधान के लिए प्रखंड या अंचल कार्यालय से संपर्क करें। वहां से कुछ नहीं होता है तो सीधा जिला कार्यालय को संपर्क करें, समस्याओं का निदान किया जाएगा। जिले में 25 हजार क्विंटल धान की खरीदारी हुई है। पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न लैम्पसों के माध्यम से निर्धारित 3 लाख क्विंटल धान खरीदारी के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 25412 क्विंटल धान की खरीदारी 568 किस...