हाजीपुर, नवम्बर 11 -- हाजीपुर। निज संवाददाता राज्य सरकार और सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार पहली नवंबर से जिले के सभी प्रखंडों में किसानों से धान अधिप्राप्ति का काम शुरू हो गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के कारण धान अधिप्राप्त की गति काफी धीमी चल रही है। पिछले 10 दिनों में धान एक दर्जन से अधिक किसानों से मात्र 25 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति हो सकी है। ऐसा माना जा रहा है कि मतगणना के बाद धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी आएगी। विभागीय सूत्रों ने बताया कि पिछले वर्ष के अनुसार ही इस वर्ष भी जिले के किसानों से 39 हजार मिट्रिक टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति के लिए पैक्सों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। अब तक 16 प्रखंडों से कुल 103 पैक्सों ने धान अधिप्राप्ति शुरू करने के लिए अपने-अपने प्रस्ताव सहकारिता ...