गढ़वा, जनवरी 22 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में धान और अन्य अनाज की खरीद में महाजन द्वारा किसानों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आ रहा है। आरोप है कि महाजन इलेक्ट्रॉनिक तराजू में छेड़छाड़ कर एक क्विंटल अनाज में 10 से 15 किलो तक कम तौल कर खरीदारी कर रहे हैं। उससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि महाजन द्वारा इलेक्ट्रॉनिक तराजू में विशेष प्रकार की चिप लगाई जाती है। उसे रिमोट कंट्रोल से संचालित किया जाता है। किसान जब अनाज तौलने के लिए तराजू पर रखते हैं, उससे पहले ही महाजन रिमोट का बटन दबा देता है। उससे वजन अपने आप कम दिखने लगता है। अगर किसान तौल को लेकर आपत्ति या विवाद करता है तो महाजन दोबारा रिमोट दबाकर वजन सही दिखा देता है और किसान को भ्रमित कर देता है। ताजा मामला गुरुवार को च...