लखनऊ, अक्टूबर 3 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता किसानों से धान खरीद के लिए खाद्य विभाग के अधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएंगे। इसके लिए कृषि और राजस्व विभाग का सहयोग लिया जाएगा। राज्य सरकार ने इस साल 60 लाख मैट्रिक टन से अधिक धान खरीद का लक्ष्य रखा है। इस बार धान की एमएसपी में तीन फीसदी की वृद्धि की गई है। इसकी भी जानकारी मुनादी के दौरान ग्रामीणों को दी जाएगी, ताकि किसान क्रय केंद्रों पर अपना धान बेचने के लिए प्ररित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...