पीलीभीत, जुलाई 22 -- भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की मासिक पंचायत रामलीला मैदान में मंडलीय सचिव मुरलीधर कश्यप की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। तहसीलदार सदर को ज्ञापन दिया गया। पंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पातीराम कश्यप ने कहा कि मासिक पंचायत में पुरुष व महिला जिला कमेटी को भंग कर दिया है। एक सप्ताह के अंदर दोनों कमेटियों का गठन कर दिया जाएगा। मंडलीय सचिव मुरलीधर कश्यप ने कहा कि जनपद की समस्त सहकारी समितियां के गोदाम में यूरिया को तत्काल भेजा जाए। ग्राम उमसड़ में पंचायत सचिवालय का निर्माण करने के लिए गांव के पूर्व में जगह चिन्हित कर निर्माण कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास की जांच कराई जाए। भूमि विकास बैंक अमरिया शाखा द्वारा लिए गए ऋणों पर किसी किसान की भूमि नीलाम नहीं की जाए। हसननगर भक्तनिया में...