नोएडा, फरवरी 15 -- ग्रेटर नोएडा। किसानों से सीधे गेहूं खरीदने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं ब्रिकी के पूर्व खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पंजीकरण कराना अनिवार्य है। गेहूं की रसीद की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन और ई-पॉप मशीन के माध्यम से संपन्न होगी। शासन ने वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जिन किसानों ने धान खरीद वर्ष 2024-25 में पंजीकरण कराया है, उन्हें पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे किसान उक्त पंजीकरण को संशोधन कर पुनः लॉक कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए ओटीपी की व्यवस्था की गई है। यह एसएमएस से किसान के अंकित मोबाइल नंबर पर आएगा। इसे भरकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होगी।

हिंदी ...