पटना, सितम्बर 2 -- बिस्कोमान के अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से पैक्स और व्यापारमंडल द्वारा खरीदे गए धान से तैयार चावल की आपूर्ति की अवधि केंद्र सरकार ने 14 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। यह अवधि विस्तार हमारे प्रयास का नतीजा है। मंगलवार वे प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चावल आपूर्ति की तिथि बढ़ाने से कई पैक्स डिफॉल्टर होने से बच जाएंगे। चावल आपूर्ति की तिथि बढ़ाने सहित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज खरीद संबंधित सभी दरों के पुनर्निर्धारण के लिए केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता मंत्री प्रह्लाद जोशी से दिल्ली में पिछले दिन हमलोगों का प्रतिनिधिमंडल मिला था। केंद्रीय मंत्री ने तिथि बढ़ाने का आश्वासन पूरा कर दिया है। प्रतिनिधिमंडल में बिहार स्टेट को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे और बिहार स्टेट क...