गया, नवम्बर 26 -- जिले में पैक्स और व्यापार मंडल सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों से खरीदे गए धान से चावल तैयार करने के लिए अभी तक 39 राइस मिलों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। इन राइस मिलों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। एसएफसी के जिला प्रबंधक दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में टीम स्थल पर जाकर राइस मिलों का भौतिक सत्यापन का कार्य पूरा कर रहे हैं। अब तक करीब 15 राइस मिलों का सत्यापन पूरा हो गया है। उसना चावल तैयारी को बढ़ाव किसानों से खरीद किये गए धान से उसना चावल (पारबॉइल्ड राइस) तैयार करने का बढ़ावा दिया गया है। इसके लिए जिले में अभी तक 30 उसना राइस मिल का रजिस्ट्रेशन किया गया है। अरवा चावल के लिए मात्र नौ राइस मिल निबंधित हुआ है। धान से तैयार चावल को पीडीएस के माध्यम से जरूरतमंद लाभुकों के बीच वितरण किया जाता है। बताया गया कि अधिकांश पीडीएस...