कन्नौज, अगस्त 3 -- कन्नौज,संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के अवसर पर विकास भवन स्थित हर्ष वर्धन सभागार में प्रधानमंत्री किसान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी से सीधा प्रसारण दिखाया गया। मंत्री असीम अरुण ने अपने संबोधन में बताया कि जनपद कन्नौज के 2,51,315 पात्र किसानों को Rs.50 करोड़ 26 लाख 30 हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि यदि कोई व्यक्ति इस धनराशि के एवज में रिश्वत मांगता है, तो उसकी सूचना दें ऐसे भ्रष्ट लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने किसानों से खेती ...