देहरादून, जुलाई 22 -- कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद के प्रबंध निदेशक विनय कुमार के साथ बैठक कर राज्य में जैविक खेती की दिशा में हो रहे कार्यों की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि जैविक उत्पादों की बढ़ रही मांग का लाभ किसानों तक मिलना चाहिए। जैविक खेती कर रहे किसानों की समस्याओं का ठोस समाधान होना चाहिए। प्रबंध निदेशक विनय कुमार ने मंत्री को जैविक उत्पादों के प्रमाणीकरण, किसानों को जैविक खेती के प्रति जागरूक करने, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और विपणन की व्यवस्था की जानकारी दी। बताया कि पिछली बार उत्तराखंड के किसानों से 400 कुंतल जैविक धान खरीदा गया था, इस बार एक हजार कुंतल जैविक धान खरीदने का लक्ष्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...