अयोध्या, अगस्त 26 -- सोहावल,संवाददाता। निजी एवं साधन सरकारी समितियों पर यूरिया खाद की किल्लत तथा छुट्टा पशुओं जैसी किसान समस्याओं को लेकर 28 अगस्त को तहसील में धरना-प्रदर्शन होगा। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता जयकरन वर्मा ने बताया कि धान की फसल में खाद डालने का समय है। सहकारी समितियों व निजी उर्वरक विक्रेताओं के दुकान से यूरिया खाद गायब है। धूप व बरसात में किसान खाद के लिए लाइन में खड़े हैं। खाद की जगह लाठिया फटकारी जा रही हैं और अभद्र शब्दों का प्रयोग हो रहा है। यह हाल तब है जब जिले के प्रभारी मंत्री कृषि मंत्री है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...