प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 19 -- रानीगंज कैथौला, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के अर्जुनपुर में सोमवार को जन जागरण अभियान के तहत कृषक श्रमिक ग्राम चौपाल कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व भाजपा उत्तर प्रदेश संगठन के प्रदेश अमर पाल मौर्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि अमर पाल मौर्य ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों, श्रमिकों के हितों को प्राथमिकता दे रही है। किसानों के लिए कृषि से जुड़ी योजनाओं, फसल बीमा, सिंचाई सुविधाओं के साथ खाद-बीज की उपलब्धता व श्रमिक कल्याण योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का सरकार काम कर रही है। राज्यसभा सांसद ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने और अपनी समस्याओं को संगठन के माध्यम से साझा करने का आह्वान किया। ग्रामीणों को वाइब्रेंट ग्राम योजना राम (वीबीजी राम) और मनरेगा के बीच अंत...