गंगापार, दिसम्बर 29 -- करमा स्थित आईवीडी केन्द्र पर सैनिकों और किसानों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे जनसंपर्क अधिकारी राधामोहन त्रिपाठी, राष्ट्रीय सहसचिव दुर्गेश त्रिपाठी, पर्यावरणविद सिद्धार्थ सेठ व समीर कुमार की उपस्थिति में क्षेत्र के दर्जनों किसानों सहित शहीद ललऊ मिश्र के वंशज भानु मिश्रा को सम्मानित किया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रहे दुर्गेश त्रिपाठी ने भारत माता की जय बोलने के अर्थ को बताते हुए कहा कि हम सभी भारत मां के बेटे हैं, अपने आसपास के लोगों के दुख दर्द में शामिल होना हमारा नैतिक कर्तव्य है। देश की सुरक्षा में समर्पित सैनिकों एवं राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले किसानों और देश को आजाद कराने में अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले शहीदों के प्रति कृतज्ञता का...