दरभंगा, नवम्बर 26 -- दरभंगा। जदयू महिला जिलाध्यक्ष ललिता झा ने कहा है कि नीतीश सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। नई चीनी मिलों की स्थापना से किसानों व युवाओं में खुशी की लहर है। नीतीश सरकार ने एक बार फिर किसानों और मजदूरों के हित में बड़ा एवं दूरदर्शी निर्णय लिया है। बंद चीनी मिलों को शुरू किए जाने और नई मिलों की स्थापना से आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी। गांव-गरीब और किसानों का सपना अब साकार होते दिखाई दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...