मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरनगर। उप्र के सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर के कुशल मार्गदर्शन में जनपद मुजफ्फरनगर में भी पिछले एक माह से एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान 2025 चलाया जा रहा है। इस महाअभियान के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय पर जिला सहकारी बैंक परिसर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान शामिल रहे। उन्होंने कहा कि सहकारिता ग्रामीण क्षेत्र के सभी किसानों, छोटे उधमियों और कुटीर धंधों में लगे लोगों की आर्थिक उन्नति का माध्यम है , इसलिए अधिक से अधिक लोगों को पैक्स की सदस्यता ग्रहण करनी चाहिए। कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि सहकारी आन्दोलन किसानों व ग्रामीण जनता के लिए वह कर सकता, जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते। गु...