देवरिया, नवम्बर 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। किसानों में कृषि विभाग के राजकीय बीज भंडारों से 30 नवंबर तक गेहूं का बीज वितरण होगा। किसानों को बीज पर 50 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है। पिछले साल से 5 हजार कुंतल अधिक बीज वितरण को मंगाया गया है। रबी सीजन में कृषि विभाग द्वारा 175883 हेक्टेयर में विभिन्न फसलों की बुवाई को लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें 143279 हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की जायेगी। जबकि 3258 हेक्टेयर में दलहनी व 28167 हेक्टेयर में तिलहनी फसलो बुवाई होगी। दलहनी व तिलहनी फसलों की खेती करने को कृषि विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर मुफ्त मिनी कीट का वितरण किया है। वहीं किसानों को राजकीय बीज भंडारों से 50 फीसदी अनुदान पर गेहूं बीज का वितरण किया जा रहा है। पिछले साल 18 हजार कुंतल अनुदानित बीज का वितरण किया गया था। इस साल मांग को देख 5 हजार...