महाराजगंज, जुलाई 12 -- महराजगंज, निज संवाददाता। पंजाब नेशनल बैंक के तत्वावधान में सदर ब्लॉक परिसर में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम सदर शैलेंद्र कुमार गौतम, विशिष्ट अतिथि लीड जिला प्रबंधक भूपेंद्र मिश्र, लखनऊ से पहुंचे सहायक महाप्रबंधक मनीष जैन मौजूद रहे। मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि सरकार एवं बैंकों की संयुक्त पहल से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। उन्होंने उपस्थित जनता से इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया। सहायक महाप्रबंधक मनीष जैन ने बताया कि बैंक ग्राहक केंद्रित सेवाओं और त्वरित ऋण प्रक्रिया के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है। इस मौके पर 16 किसानों में 1.25 करोड़ का ऋण स्वीकृत पत्र भी वितिरत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...