औरंगाबाद, दिसम्बर 5 -- संयुक्त कृषि भवन, औरंगाबाद में शुक्रवार को विश्व मृदा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका आयोजन जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला द्वारा किया गया। उद्घाटन सहायक निदेशक उद्यान डॉ. श्रीकांत, सहायक निदेशक रसायन दीपक कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा, सहायक निदेशक बीज विश्लेषण प्रयोगशाला, उप निदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक बीज उत्पादन, डॉ. अनूप कुमार चौबे और किसानों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। सहायक निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य किसानों में मिट्टी स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। संतुलित पोषक तत्वों के प्रयोग से उत्पादन और गुणवत्ता दोनों में वृद्धि होती है। मृदा को स्वस्थ बनाए रखना भी जरूरी है, ताकि उत्पादन क्षमता में कमी न आए। ...