रांची, जून 28 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। बिरसा फसल वितरण योजना के तहत खलारी प्रखंड के राय पंचायत के किसानों के बीच शनिवार को मक्का और मड़ुआ बीज का वितरण किया गया। शनिवार को राय लैंपस में प्रखंड के कृषि विभाग के पदाधिकारी के द्वारा 250 किसानों के बीच बीजों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक ने किसानों को बताया कि सरकार किसानों के सहयोग के लिए बिरसा फसल वितरण योजना की शुरुआत कर किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम कर रही है। सरकार के द्वारा किसानों को नि:शुल्क बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मानसून की अच्छी बारिश में किसान इन फसलों को तैयार कर लाभ अर्जित करेंगे। इस मौके पर राय पंचायत की मुखिया शीला देवी, विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक, साबिर अंसारी, एतवारा महतो,आदित्यनाथ झा,आसित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...