भदोही, नवम्बर 2 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। अगार गेहूं की खेती करने में किसान जुट गए हैं। इस वर्ष जिले में48 हजार हेक्टेयर में गेहूं खेती करने का लक्ष्य है। जबकि गत वर्ष 60 हजार हेक्टेयर गेहूं खेती का लक्ष्य मिला था। शासन स्तर से इस वर्ष 12 हजार हेक्टेयर गेहूं खेती का लक्ष्य कम मिला है। कृषकों में बंटने को 6350 कुंतल गेहूं का बीज आ गया है। अब तक चार सौ किसानों में 13 हजार कुंतल गेहूं का बीज बंट जुका है। हालांकि इन दिनों बारिश के चलते धान की कटाई विलंब हो रही है। ऐसे में गेहूं की खेती भी विलंब से होगा। हालांकि किसान बीज-खाद को क्रय करने के साथ ही खेतों में मड़बंदी आदि कर रहे हैं। धान कटने के बाद खेत पकते ही गेहूं की खेती शुरू हो जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ईरम ने बताया कि इस वर्ष किसानों में बंटने के लिए सात हजार कुंतल गेहूं बीज आने का लक्ष्य था। ...