मधेपुरा, मई 25 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददातामौसम के बदल मिजाज से मक्का उत्पादक किसानों की चिंता बढ़ गयी है। बादल छाए रहने के कारण शनिवार को पूरे दिन बारिश होने की संभावना बनी रही। मक्का की थ्रेसरिंग करने वाले किसानों में बारिश की संभावनाओं को देखते हुए डर बना रहा। दूसरी ओर बादल छाए रहने के कारण लोगों को तेज धूप से राहत मिली। मालूम हो कि दो दिनों से बारिश का दौर थम गया है। इससे मक्का उत्पादक किसानों को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन मौसम के बदले मिजाज से मक्का किसानों में असमंजस की स्थिति बनी रही। शनिवार को सुबह से ही बादल छाया रहा। करीब - करीब पूरे दिन बारिश होने की संभावना बनी रही। बारिश की संभावना को देखते हुए किसान आनन- फानन में मक्का का थ्रेसरिंग करने में लगे रहे। बहुत से किसानों ने बारिश की संभावना को देखते हुए सूखने के लिए फैलाने से परहेज...