गुमला, फरवरी 15 -- कामडारा। उद्यान विभाग गुमला द्वारा शनिवार को कामडारा किसान फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के कार्यालय में टिशु कल्चर केले की खेती के लिए छह किसानों को निःशुल्क उर्वरक और दवा वितरित की गई। यह सहायता राज्य उद्यान विकास योजना 2024-25 के तहत प्रदान की गई। चयनित किसानों में जुनूल केरकेट्टा, सोमरा लोहरा, करूम देवी, वृंदावती देवी,तुलामनी देवी और शांति देवी शामिल हैं। जो सुरहू पंचायत के गाड़ा गांव से हैं। सभी किसान 90-90 डिसमिल भूमि पर केले की खेती कर रहे हैं। वितरण कार्यक्रम में जिला उद्यान विभाग के विशु उरांव, त्रिलोचन सिंह, उद्यान मित्र देवेंद्र सिंह और एफटीओ अर्चना डुंगडुंग समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...