रुडकी, जुलाई 1 -- बैठक की अध्यक्षता सरदार अवतार सिंह और संचालन दीपक पुंडीर ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़ ने कहा कि जंगली जानवर लगातार किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इसके साथ ही बंदर, जंगली सुअर, नीलगाय आदि जानवर किसानों को परेशान कर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारी किसानों की पीड़ा को नहीं समझ रहे हैं। उन्होंने जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है। वहीं, चौधरी राजेंद्र सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों पर लकड़ी ठेकेदारों से सांठ-गाठ का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो विभाग के खिलाफ धरना प्रर्दशन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान धर्मवीर प्रधान, सरेंद्र लंबरदार, मो आजम, मो सुलेमान, बिजेद्र सिंह, महिपाल सिंह, सतबीर सिंह प्र...