गिरडीह, मई 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। तिसरी में किसानों पर हुए हमले के विरोध में किसान जनता पार्टी ने रविवार को शहर में कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च किसानों ने गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड में धरने पर बैठे किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और किसानों को झूठे मुकदमों में फंसाने के विरोध में निकाला गया। कैंडल मार्च झंडा मैदान से शुरू होकर अंबेडकर चौक होते हुए टावर चौक पहुंचा। जहां आम लोगों, महिलाओं, युवाओं और किसानों ने भारी संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र और न्याय की रक्षा के लिए आवाज़ बुलंद की। मौके पर किजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारा संघर्ष हमारी माटी को बचाने का है और आज वही माटी, जमीन दलालों और भू-माफियाओं के कब्जे में जा रही है। हमें अपने ही गांवों में जमीन की सत्यापित पंजी (रजिस्टर-2) नहीं मिल रही है। ये अन्याय अब और बर्दाश...