अयोध्या, अगस्त 29 -- अयोध्या,संवाददाता। बृहस्पतिवार को मिल्कीपुर विधानसभा के पांच नंबर चौराहे के पास स्थित सांसद के आवास पर समाजवादी पार्टी द्वारा यूरिया खाद की क़िल्लत व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मिल्कीपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे अजीत प्रसाद की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित अपनी चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम मिल्कीपुर को सौंपा। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि छुट्टा मवेशी एक तरफ जहां किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोगों की जान भी ले रहे हैं। लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रह रही है। छुट्टा मवेशियों का उचित प्रबंध करने में भाजपा सरकार पूरी तरीके से फेल है। रामबहादुर यादव,आज़ाद सिंह, हरिराम कोरी,अनिल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या ...