मुजफ्फर नगर, जून 22 -- गांव शुक्रतारी में मनोज मांडी के आवास पर कॉंग्रेस पार्टी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने कहा कि मुज़फ्फरनगर में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया जाना निंदनीय व अमानवीय है। बैठक में अखिलेश शुक्ता ने कहा कि धरने पर बैठे किसान निहत्थे और शांतिपूर्ण थे लेकिन पुलिसकर्मियों ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए उन पर लाठीचार्ज किया। इस देश के अन्नदाता जो हमें जीवन देते हैं के साथ ऐसा व्यवहार किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता। बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष सत्यपाल कटारिया व अध्यक्षता राजीव राठी ने की। इस अवसर पर हफीज आलम, विपिन कुमार, योगेंद्र बालियान, देवेन्द्र राठी, नरेंद्र सिंह, अरुण कुमार, सुरेंद्र, महिपाल सिंह, मनोज क...