सहारनपुर, अगस्त 25 -- रविवार को भाकियू रक्षक की बैठक में हरिद्वार जा रहे किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज निंदा करते हुए किसानों से संगठित होने का आह्वान किया गया। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ओहलान ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर हरिद्वार जा रहे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठी जांच किया जाना सरकार की हठधर्मिता का परिणाम है। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन सरकार किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। ऐसे में किसानों को एकजुट होकर ऐसी कार्रवाई का विरोध करना होगा। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि किसान संगठन सरकार की किसान विरोधी नीतियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान सुनील शास्त्री, सूबे सिंह मलिक, सुनील राणा, रविंद्र...