बिजनौर, मई 21 -- बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष सत्यवीर चौधरी उर्फ सोनू के नेतृत्व में किसानों पर लगाए गए मुकदमें वापस करने की मांग को लेकर डीएफओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने के दौरान अफसरों के न आने पर किसानों ने डीएफओ कार्यालय पर तालाबंदी कर दी। किसानों ने इनामपुरा प्रकरण में किसानों पर लगाए गए मुकदमे वापस करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया ।वहीं अधिकारियों से वार्ता विफल रहने पर किसानों का धरना जारी है। जिलाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी ने कहा कि किसानों पर मुकदमे वापस न होने तक धरना जारी रहेगा। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन की जिला स्तरीय मासिक पंचायत डीएफओ कार्यालय बिजनौर पर हुई ।जिले के किसानों की विभिन्न समस्याओ पर चर्चा के साथ प्राथमिकता मे गुलदार प्रकरण का मुद्दा विशेष रहा। ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के...