बिजनौर, मई 16 -- बिजनौर। गांव इनामपुरा में गुलदार के साथ हिंसा करने में किसानों पर हुए मुकदमें वापस कराए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में धरना दिया। धरने पर किसानों के मुकदमें वापस करने की मांग उठाई। मांगों को लेकर राष्ट्रीय किसान यूनियन का धरना रेंजर बिजनौर कार्याल पर चल रहा था। शुक्रवार को वहां से किसान प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरने पर किसान खूब गरजे। रेंजर और तहसीलदार धरने पर किसानों से वार्ता करने पहुंचे लेकिन वार्ता विफल रही। राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने धरना दिया। राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल तोमर जी ने कहा कि बिजनौर को गुलदार मुक्त करें प्रशासन को किसी भी किसान पर मुकदमा नहीं लिखने दिया जाएगा। उन्होंने रेंज...