लखीमपुरखीरी, जुलाई 10 -- अब समिति सचिव को गन्ना भुगतान के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो अपमानित होना पड़ेगा। गन्ना भुगतान मांगने पर समिति सचिव ने कई किसानों से अभद्रता कर समिति से उन्हें चलता कर दिया। उनके प्रार्थना पत्र फेंक दिए। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को भेजी गई है। किसानों को गन्ना भुगतान न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति जर्जर हो चुकी है। बच्चों की पढ़ाई, दवाई, इलाज और रोजमर्रा के खर्चों के लिए उन्हें कर्ज लेना पड़ रहा है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे इलाके के कई किसान अपना गन्ना भुगतान दिलाने के लिए समिति सचिव के पास पहुंचे। ग्राम बिजौरिया निवासी किसान परमेश्वरदीन, राधेश्याम और नाथूलाल का कहना है कि ज़ब वह समिति पर पहुंचे तो वहां पर नौगवां निवासी अनिल कुमार, जय सिंह और विष्णुबेहड निवासी भारत पाल प्रार्थना पत्र लिए खड़े थे। किसानों का कहना है ...