चंदौली, जनवरी 23 -- चंदौली, संवाददाता। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक हुई। इसमें विभिन्न फसलों, मत्स्य पालन, पशुपालन, रेशम कीट पालन एवं मधुमक्खी पालन कार्यक्रमों के सुचारू रूप से संचालन के लिए उसकी लागत के अनुसार संस्थागत वित्त की व्यवस्था के लिए अनुमोदन किया गया। डीएम ने कहा कि लागत के अनुसार किसानों को केसीसी ऋण मुहैया कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी कहा कि वित्तमान के निर्धारण से एक ओर जहां कृषकों की उत्पादन आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पर्याप्त वित्तीय व्यवस्था अपेक्षित होती है। वहीं फसल बीमा के प्रीमियम का भार अधिक न पड़े एवं कृषक, ऋणजाल में न फसें। इसका भी ध्यान देना आवश्यक होता है। जबकि कृषकों से अपेक्षा ...