अमरोहा, जुलाई 20 -- स्थानीय मोहल्ला चौधरी चरण सिंह नगर में भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यालय शनिवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि जिलेभर के ग्रामीण इलाकों में रात के समय चोरों की दहशत बन रही है। इस ओर प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि एडीजी बिहार किसानों को गुंडा-बदमाश बताकर अपनी नाकामी छुपा रहे हैं। बिहार सरकार और बिहार पुलिस दोनों नाकाम साबित हो चुके हैं। ऐसी सरकार के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देकर प्रदेशवासियों के सामने माफी मांगनी चाहिए। नरेश चौधरी ने कहा कि किसान पूरी दुनिया को कमाकर खिलाता है, इसलिए उसे अन्नदाता कहा जाता है। कहा कि लखीमपुर खीरी में गरीब किसान खाद लेने गया था, उस पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं। पुलिस किसानों का शोषण कर रही है। इस...