अमरोहा, दिसम्बर 10 -- भारतीय किसान यूनियन असली गुट पदाधिकारियों की मासिक पंचायत मंगलवार को स्थानीय ब्लाक परिसर में आयोजित की गई। संगठन के मंडल अध्यक्ष डूंगर सिंह ने कहा कि किसानों पर गलत ढ़ंग से दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लिया जाना चाहिए। जिले में भाकियू (बीआरएस) नेता पर दर्ज किए गए मुकदमे की भी निंदा की। अन्य वक्ताओं ने कहा कि गन्ना क्रय केंद्रों पर चल रही घटतौली को रोका जाना चाहिए। प्रशासन इसके लिए पुख्ता इंतजाम करें। 14 दिन में किसानों को नियमानुसार गन्ना मूल्य भुगतान कराए जाने की वकालत की। गन्ना प्रजाति 5009 को अगेती प्रजाति के रूप में खरीदने, विद्युत विधेयक बिल को वापस लेने की भी मांग की गई। इसके अलावा डींगरा बिजली उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान नरेश कुमार, प्रदीप कुमार, कपिल कुमार, जसपाल सिंह, विकास, जयप्रक...