बिहारशरीफ, अगस्त 14 -- किसानों पर कहर बन बरसी बारिश, 5 हजार एकड़ से अधिक की फसल डूबी 6 से अधिक प्रखंडों के निचले इलाके खेतों में जलभराव से उम्मीदों पर फिरा पानी कई सालों का टूटा रिकार्ड, एक दिन में पूरे जिले में हुई 1699 एमएम बारिश बर्बाद होती फसल को देख छाती पीट रहे हैं अन्नदाता, मुआवजा देने की मांग फोटो बाढ़01 - बिंद की ताजनीपुर पंचायत के महमुदाबाद खंधे में डूबी फसल। बाढ़02 - सरमेरा के खंधे में बारिश के हुए जलभराव में डूबी धान की फसल। बिहारशरीफ/बिंद/सरमेरा, कार्यालय प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खासकर बुधवार को महज एक दिन में बारिश का पिछले कई सालों का रिकार्ड टूट गया। जिले के सभी प्रखंडों को मिलाकर कुल 1691.1 एमएम तो जिले में औसत 84.56 एमएम बारिश दर्ज की गयी। नदियों का जलस्तर समान्य है। फिर भी बारिश के बा...