नई दिल्ली, फरवरी 16 -- किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के चौकस इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए मल्टी लेयर सिक्योरिटी लगाई गई है, लेकिन इन सबके बाद भी राजधानी में किसानों को घुसने से रोकने के लिए अपनी तमाम तैयारियों के बीच पुलिस ने 30 हजार आंसू गैस के गोले (Tear Gas Shells) मंगवाए हैं। दरअसल, पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि प्रदर्शनकारी को रोकने के लिए वे पूरी तरह से तैयार है। चूंकि, पुलिस पहले से ही सुरक्षा की पूरी तैयारी कर चुकी है और सीमावर्ती इलाकों में घेराबंदी के अलावा बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की है। एहतियातन मध्य प्रदेश में ग्वालियर के टेकनपुर स्थित बीएसएफ की ‘टियर स्मोक यूनिट’ (टीएसयू) से 30 हजार आंसू गैस के गोलों की नई खेप मंगाई है। भीड़ को तितर-बितर करने में इस्तेमाल : आंसू गैस...