लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 11 -- किसानों की मेहनत पर शहर की जाम और नेताओं की मनमानी भारी पड़ रही है। गन्ना लेकर चीनी मिल जा रहे किसानों को अब मुख्य मार्ग बंद होने के कारण दतेली होकर लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है, जिससे उनका फेरा बढ़ रहा है, समय ज्यादा लग रहा है और डीज़ल की खपत भी दोगुनी हो रही है। किसानों का कहना है कि शहर में जाम की समस्या लगातार बनी हुई है, लेकिन दुकानों का अतिक्रमण हटवाया नहीं गया और उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। किसान नेताओं का आरोप है कि दुकानों का सामान हटवाने में कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन किसानों को रास्ता बदलकर परेशान किया जा रहा है। गन्ना सीजन के चलते किसानों की ट्रॉलियों की लंबी लाइनें लग रही हैं। किसानों ने प्रशासन से मुख्य मार्ग को शीघ्र सुचारू कराने, अतिक्रमण हटवाने और उन्हें बिना परेशानी के गन्ना मिल तक पहु...